ऐसा फर्नीचर आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा
दोस्तों फर्नीचर यह किसी भी घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जो आपके घर की जरूरतें पूरी तो करता ही है और इसके साथ-साथ या घर की शोभा भी बढ़ाता है अलग-अलग देशों में फर्नीचर के इतने बेहतरीन डिजाइन मौजूद है जिन्हें कलाकारों ने बड़ी मेहनत से बनाया है इनका मैकेनिज्म इतना सर्वोत्तम है कि हर कोई इसे अपने घर में देखना चाहेगा आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन फर्नीचर के बारे में जिसे सायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
वेव कैबिनेट :- लकड़ियों से बना है ऐसा कैबिनेट आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा दोनों तरफ से खुलने वाला कैबिनेट कलाकारी का एक बेहतरीन नमूना है पूरी तरह से लकड़ी से बने इस कैबिनेट की रचना बेहद लाजवाब मानी जाती है। इसे खोलना ऐसा लगता है कि मानो कोई वेव आ रही हो इसीलिए आपका इसका खोलना काफी पसंद आएगा आप इसमें कई कीमती चीज है छुपा के रख सकते हैं या कई चीजें इस में रहकर आप अपने घर की शान बढ़ा सकते हो।
द एवोलुशन डोर- मुझे तो लगता है यह दुनिया का सबसे अजीब गजब और बेहतरीन दरवाजा होगा इसे कहा जाता हैद एवोलुशन डोर यह दरवाजा किसी भी एक साइड से खोला नहीं जाता इस दरवाजे का मैकेनिज्म ही ऐसा है कि इसे बीच में से मोड़ना पड़ता है जो दिखने में बेहद ही लाजवाब लगता है यह मैकेनिज्म आधारित हैं चार त्रिकादात्री सेक्शन पर जो यह दरवाजा खोलते या वक्त बंद करते वक्त एक-दूसरे से होकर अपनी जगह बदलते हैं और यही बात आज तक की किसी भी तरह के दरवाजे में देखने को नहीं मिलती।
द एक्सपेंडेबल कैप्शन टेबल:– ऐसा हमेशा लोगों के साथ होता होगा कि जब मेहमान उनके घर आते हैं तो खाना खाने की लिए उनके पास एक्स्ट्रा या बड़ा टेबल नहीं होता पर डेविड फ्लेचर नामक एक कलाकार द्वारा डिजाइन किया गया यह टेबल आपकी परेशानियों को दूर कर सकता है राउंड आकार की संरचना कुछ इस प्रकार है कि इसे बाएं तरफ घुमाने पर 2 गुना बड़ा हो जाता है जैसे ही कोई मेहमान आपके घर में आता है तो आगे से बाएं तरफ घुमा कर बड़ा कर सकते हो तथा दाएं तरफ घुमाने से छोटा हो जाएगा इसीलिए यह टेबल सबसे गजब है पर इस टेबल की जो बात आप भूल ना गवारा लगेगी वह है इसकी कीमत जो शुरू होती है 3000000 रुपए से यही कीमत इसे दुनिया का सबसे महंगा टेबल बनाता है।
गलिअथ कंसोल टेबल :- हमारे देश की बड़ी जनसंख्या के कारण कई लोगों को बेहद कम जगहों के घरों में रहना पड़ता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जगह कम होने के कारण कई सामान घर में अच्छी तरह से फिट नहीं हो पाता इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए देखा जाए तो यह टेबल ऐसा घर में रहने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है गलिअथ कंसोल टेबल को हम जब चाहे तब छोटा बना सकते हैं बस इस पर रखी हुई लकड़ियों की प्लेट को निकालना पड़ता है और फिर इसे फोल्ड किया जा सकता है तथा इस टेबल पर आसानी से 8 से 10 लोग बैठ सकते हैं।
फ्लेक्सिबल लव स्ट्रेचिंग चेयर :- कई लोगों के साथ ऐसा होना आम बात है जब किसी दूर जगह आप अपनी छुट्टियां बिताने जाते हो तो आप अपना आवश्यक सामान कम जगह होने के कारण आप नहीं ले जा सकते ऐसे वक्त आपके बैठने की जरूरतों को दूर करता है फ्लेक्सिबल लव स्ट्रेचिंग चेयर ये चेयर 1 फीट से भी कम जगह लेती है और इसे फैलाने पर 8 से भी ज्यादा लोग आसानी से बैठ सकते हैं फ्लेक्सिबल होने के कारण यह कई आकर दे सकती है।