दोस्तों हम हमेशा से विश्व के इतिहास में बड़े-बड़े रहस्य को ढूंढते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे भारत देश में है कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिसके साक्षात्कार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरुष रह चुके हैं वह सभी घटनाएं आज तक विज्ञान को चुनौती दे रहे हैं तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं भारत के कुछ ऐसे चमत्कारी घटनाओं के बारे में जिसे विज्ञान भी समझने में असमर्थ है?
प्रहलाद जानी:- प्रहलाद जानी को दुनिया का आठवां अजूबा भी कहा जाता है प्रहलाद जानी ने पिछले 72 सालों से अन्न एक टुकड़ा भी नहीं खाया है जी हां दोस्तों प्रहलाद जानी एक ऐसे मनुष्य हैं जिन्होंने अपने पिछले 72 सालों से बिना कुछ खाए पिए जीवित है 87 वर्षीय प्रहलाद जाने के दावे की जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम ने उन्हें 15 दिन तक स्टर्लिंग हॉस्पिटल के एक सीसीटीवी लैस कमरे में बंद करके रखा था लेकिन उनके शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और वह नॉर्मल बने रहे विज्ञान के अनुसार कोई भी व्यक्ति 7 दिन से ज्यादा बिना पानी पिए नहीं रह सकता लेकिन 87 वर्षीय प्रहलाद जानी विज्ञान को भी पिछले 72 सालों से चुनौती देते आ रहे हैं और पूरी तरह से स्वास्थ्य और रोग मुक्त हैं। अगर हम इनके भूखे रहने का रहस्य को जान लेते हैं तो हम भुखमरी से पूरी तरह से निजात पा सकते हैं और पृथ्वी के कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी पृथ्वी पर सरवाइव कर पाएंगे।
शांति देवी:- शांति देवी जब महज 4 साल की थी तभी से उनके पिछले जन्म की यादें परेशान करने लगी दिल्ली में रहने वाली शांति अपने माता-पिता से कहने लगी कि उनका घर मथुरा में है और उनके पति वहां उनकी राह देख रहे हैं लेकिन जब घरवालों ने उनकी इन बातों को नजरअंदाज कर दिया तो वह अपने 6 साल की उम्र में ही मथुरा जाने के लिए घर से भाग गई थी। जब उनको स्कूल में दाखिला दिलाया गया तब वहां सभी को यही कहती थी कि वह शादीशुदा है और एक बच्चे को जन्म देने के 10 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। जब उनके अध्यापकों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से इस मसले पर बात की गई तो सभी का यही कहना था कि वह मथुरा की क्षेत्रीय भाषा में बात करती हैं और बार-बार अपने पिछले जन्म के पति के केदारनाथ का नाम लेती हैं। स्कूल के हेडमास्टर ने इस घटना में रुचि दिखाई और उन्होंने मथुरा में रहने वाले केदारनाथ को भी ढूंढ निकाला जिनकी पत्नी लुकति देवी की मौत बच्चे के जन्म देने के 10 दिन बाद हुई थी। उसके बाद उस केदारनाथ और उनके बेटों को दिल्ली बुलाया गया और शांति देवी के सामने उन्हें अलग-अलग नाम से पेश किया गया लेकिन शांति देवी ने उन्हें देखते ही पहचान लिया कि यह लुकति देवी का परिवार है उसके बाद शांति देवी ने केदारनाथ को अपनी बहुत सी घटनाओं के बारे में बताया जिससे केदारनाथ को यह विश्वास हो गया कि शांति देवी उनकी पत्नी हैं। इस घटना ने विज्ञान जगत में बहुत से प्रश्न खड़े कर दिए थे महात्मा गांधी ने इसकी जांच करने के लिए एक जांच टीम के गठन की और उन्होंने इस मसले पर पूरी तरह से जांच करने के आदेश दिए उसके बाद जांच टीम के साथ शांति देवी को मथुरा ले जाया गया जहां शांति देवी सभी को पहचानती थी वह केदारनाथ और लुकति देवी के सभी परिवार, घर आदि सब कुछ शांति को पता था और अंत में जांच कर्मियों ने यह निष्कर्ष निकाला कि शांति देवी के रूप में ही लुकति देवी ने दूसरा जन्म लिया है दोस्तों आपका इनके बारे में क्या राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।