पटना : राजधानी पटना के सिविल काेर्ट के एक जज काेराेना वायरस से संक्रमित हाे गए हैं. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया. पटना में ये पहले जज हैं जाे काेराेना संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा चार डाॅक्टर भी काेराेना के मरीज हाे गए हैं. इन चार डाॅक्टराें में पटना के दाे, समस्तीपुर व दरभंगा के एक-एक शामिल हैं. अन्य 15 में भी 9 पटना के हैं. पटना के इन 9 मरीजाें में परसा, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, आलमगंज, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र काॅलाेनी, केसरीनगर, पटना सिटी, बांकीपुर के एक-एक मरीज हैं.
जबकि पटना के बाहर के मरीजाें में भाेजपुर के दाे, गया , सारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के एक-एक मरीज बीते बुधवार को कोविड-19 संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सतर्क रहने कहा जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी दिशा निर्देशों और उपायों का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है.