आख़िरकार मिल ही गया CORONAVIRUS का इलाज, जानिए पूरी खबर
कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 37,000 लोग बीमार हो चुके है कोरोना वायरस से अब तक 811 लोगो की मौत हो चुकी है। इससे पहले की दुनिआ के बड़े और ताकतवर देश कोरोना वायरस की दवा खोजें थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिला कर नई दवा बनाई है। थाईलैंड की सरकार का दावा है की यह दावा कारगर भी है इसे देने के बाद एक मरीज 48 घंटों में ही ठीक हो गया। थाईलैंड के डॉक्टर ट्रिएन्शॉक अतिपर्णाविच ने बताया की हमने एक 71 वर्षीय महिला मरीज को अपनी नई दवाई दे कर 48 घंटों में ही ठीक कर दिया। दवा देने के 12 घंटों में महिला अपने बिस्तर पर उठ कर बैठ गई। जबकि उससे पहले महिला मरीज हिल भी नहीं पा रही थी। 48 घंटे में वह मरीज 90 फीसदी ठीक हो गयी है। कुछ दिन में हम उसे पूरी तरह ठीक कर के घर भेज देंगे। डॉक्टर ट्रिएन्शॉक अतिपर्णाविच ने बताया की हमने लैब में इस दवा का परीक्षण किया तो हमें इसके बेहद सकारात्मक रिजल्ट मिले। इसने 12 घंटे में ही मरीज को राहत पंहुचा दी 48 घंटो में तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो चूका है। डॉक्टर ट्रिएन्शॉक अतिपर्णाविच ने बताया की कोरोना वायरस के इलाज के लिए हमने एंटी फ़्लुए ड्रग और सेलतमेविर को लॉबिनवीर और लेटनवीर से मिला कर नै दवा बनाई है यह दवा बेहद कारगर हुई है हम अब इसे और कारगर बनाने के लिए लैब में परीक्षण कर रहे है। थाईलैंड में अब तक 19 कन्फर्म केस आये थे। इनमे से 8 मरीजों को ठीक करके उनको घर भेजा जा चूका है 11 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है डॉक्टर ट्रिएन्शॉक अतिपर्णाविच ने उम्मीद जताई है की हम जल्द ही इन्हे भी ठीक करके घर भेज देंगे।