दुनिया का सबसे बड़ा पेड़
पेड़ पौधे वैसे तो मनुष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं और कहा जाता है कि पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन असंभव है दुनिया में कई ऐसे पेड़ पौधे हैं जो काफी अजीब है देश-विदेश में देखने के लिए कई बड़े और खूबसूरत पेड़ मौजूद है लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े बरगद के पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडिया में ही मौजूद है दुनिया के सबसे छोटे और बड़े पेड़ को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं यह पेड़ कोलकाता में आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिकल गार्डन में मौजूद है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में कुछ और दिलचस्प बातें जो शायद आपको नहीं मालूम होगी। इस गार्डन में करीब 150 पौधों की प्रजातियों के अलावा 1404400 स्क्वायर फीट तक फैला सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है यह गार्डन करीब 100 हेक्टेअर तक फैला हुआ है इस गार्डन का ज्यादातर हिस्सा इस बरगद ने घेर रखा है देखने में यह किसी जंगल से कम नहीं लगता है दरअसल इस बरगद के पेड़ की शाखाओं से जड़ निकल जाता है जो पानी की तलाश में नीचे जमीन के और बढ़ता है और वह बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती है जिसके चलते यह बरगद का पेड़ काफी चौड़ा हो चुका है इस बरगद के पेड़ में करीब 2800 से ज्यादा जड़ मौजूद है जो इस पेड़ को सहारा प्रदान करती है।
सबसे विशाल और खूबसूरत यह बरगद का पेड़ टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है यह पेड़ इतना बड़ा है कि तूफान के आने पर भी इसमें कुछ नहीं होता है अपनी इन्हीं खासियतों के कारण इस पेड़ को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। इस पेड़ की खूबसूरती और भी बढ़ाने के लिए इसके आसपास कई सुंदर आकृतियां बनाई गई है। इसके अलावा गार्डन में आप कई रंग बिरंगे फूल देख सकते हैं दोस्तों इस खूबसूरत गार्डन और इस पेड़ के बारे में आपका क्या राय है आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं और ऐसी ही मजेदार खबरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते हैं।