ये है दुनिया का सबसे महंगा कबूतर, जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जायेंगे
दुनिया में वैसे तो बहुत से प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं जो काफी खूबसूरत होते हैं कुछ जीव जंतु और पक्षी घर में पालने के लायक होते हैं और इनमें से कुछ इतने खूबसूरत होते हैं जिसे हम देखते ही रह जाते हैं कुछ पक्षी सामान्य रूप से घरों में पाले जाते हैं जैसे कि तोता, कबूतर इत्यादि यह पक्षी काफी खूबसूरत होते हैं आज हम आपको एक ऐसे कबूतर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे महंगा कबूतर होने का खिताब हासिल है जिसकी कीमत को सुनकर आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे तो चलिए जानते हैं।
दुनिया का सबसे महंगा कबूतर
बेल्जियम नस्ल के इस कबूतर का नाम गोल्ड है हाल ही में एक चीनी कारोबारी ने इस कबूतर को दो करोड़ की चौका देने वाली कीमत से खरीदा है आप सोच रहे होंगे कि इस कबूतर में क्या कुछ खास है जो इसको इतना महंगा बनाती है इस कबूतर का नाम गोल्ड है गोल्ड के नए मालिक इसका इस्तेमाल अन्य कबूतर की प्रजनन में करेंगे। इस कबूतर के मालिक को कबूतर पालने का काफी शौक है और वे इस कबूतर का इस्तेमाल प्रजनन में करेंगे क्योकि इस कबूतर की खास बात यह है कि एक कंपटीशन में इसने सबसे अव्वल नंबर पर अपने आप को रखा था। यह काफी तेज रफ्तार से उड़ता है अगर हम कहें कि यह कबूतर दुनिया में सब कबूतरों से तेज उड़ता है तो यह कहना गलत नहीं होगा।