अगर ये पौधा आपके आँगन में दिखे तो भूल कर भी मत उखाड़ना

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जंगली घास के बारे में जिसे लोग अक्सर लोगो फालतू समझकर उखाड़ने की भूल कर बैठते हैं क्योंकि वे इसके गुणों से अनजान होते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वह कौन सी घास है दोस्तों प्रकृति ने अपने खजाने से हमको हमेशा ही भरपूर किया है प्रकृति ने हमें समय-समय पर ऐसी कई चीजें हैं जो हमारे लिए काफी उपयोगी होते हैं और जिन को हमें बस पहचानना होता है दोस्तों पहले आधुनिक चिकित्सा नहीं हुआ करती थी। उस समय के लोग बीमारियों के लिए जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया करते थे क्योंकि पहले लोगों को जड़ी बूटियों का ज्ञान हुआ करता था मगर यह ज्ञान धीरे-धीरे लुप्त हो गया है मगर अभी भी भला हो कुछ ऐसे सामाजिक संगठनों का जिन्होंने अभी इसको दुबारा पुनर्जीवित करने का फैसला किया है और आम लोगों तक इनको पहुंचाया है। तो दोस्तों इसी संदर्भ में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जंगली घास के बारे में जो अक्सर आपको खाली पड़ी बेकार जगह पर उगी हुई दिखाई देती होगी और हम इसको खराब समझ कर फेंक देते हैं इस जंगली घास को भारतीय भाषा में लोड़ी-बड़ी लोड़ा, लोड़ा शाख, कुर्शा, लोनाख इत्यादि नामों से जाना जाता है। और इंग्लिश में इसको purslane weed कहा जाता है दोस्तों यह जड़ी-बूटी पूरे भारत में चाहे वह गर्म प्रांत हो चाहे हिमालय जैसे ठंडे प्रांत हो सभी जगहों पर पाई जाती है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसकी जड़ 25 साल तक नहीं मरती और बारिश में इसकी जड़ पानी मिलने पर दुबारा हरी होकर फैल जाती है तो दोस्तों जो जड़ 25 सालों तक खत्म नहीं होती तो आप सो सकते हैं इसमें कितनी इम्युनिटी होगी। इस पौधे की पत्तियों में गजब के लाभ पदार्थ समाए हुए हैं इसमें विटामिन, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं यह हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छी होती है दोस्तों यह घास सभी हरी सब्जियों से बढ़कर है अगर किसी हरी सब्जी में ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलते हैं तो सबसे ज्यादा इसी में ही मिलते हैं इसके पत्तों में सभी हरी सब्जियों से ज्यादा विटामिन ए मिलता है जो कैंसर जैसी भयानक रोगों से लड़ने में सक्षम होता है और ओमेगा-3 होने के कारण हृदय रोगों से भी बचाता है। दोस्तों यह कैंसर खून की कमी हड्डियों की मजबूती और यू कहे तो संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ाती है इसका स्वाद खट्टा होता है और यह थोड़ी कुरकुरी भी होती है दोस्तों इस पौधे के बारे में आपका क्या राय है आप नीचे कमेंट में बता सकते हैं अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।