दोस्तों अक्सर हम लोग घर में कुत्ता पालते हैं बिल्ली पालते हैं तोता, मुर्गी आदि कई पशु पक्षी पालते हैं उनके साथ रहना वक्त गुजारना हमें बहुत अच्छा लगता है लेकिन क्या आपको पता है यह जीव आपके घर में खुशहाली भी लाते हैं दरअसल हिंदू धर्म में तोते को समृद्धि का प्रतीक माना गया है साथ ही यह शुभ-अशुभ के संकेत देता है विद्वानों के अनुसार पशु पक्षियों में छठी इंद्रिय काफी सक्रिय होती हैं इसी कारण उन्हें किसी भी घटना का आभास पहले ही हो जाता है तोता एक ऐसा ही जीव है जो अप्रिय घटना को पहले से ही भांप लेता है और लोगों को इसके प्रति सचेत करता है तो आइए जानते हैं तोता पालने के फायदों के बारे में।
तोता एक ऐसा पक्षी है जो बेहद बुद्धिमान होता है यह बहुत ही जल्दी किसी भी चीज को आसानी से सीख लेता है और उसे दोहराता है तोते की इस क्रिया से लोगों को बहुत खुशी मिलती है और इसे घर का वातावरण भी बेहतर बना रहता है। तोता एक ऐसा जीव है जिसे पालने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है उसे दूसरे जीवो की तरह विशेष प्रकार के भोजन की जरूरत नहीं होती है वह फल व अनाज जैसे चीजें खा सकता है अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार की समस्या आ गई है तो ऐसे में आपको अपने सर के ऊपर से एक हरी मिर्च सात बार उतार कर तोते को खिला देना चाहिए ऐसा एक महीने में कम से कम 10 से 20 बार करें फिर आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपकी हर समस्या का अंत हो जाएगा।
एक तोते की उम्र काफी लंबी होती है पहाड़ी तोते तो करीब 50 साल जीवित रह सकते हैं यदि आप घर में अकेले रहते हैं तो तोता आपका एक वफादार साथी बन सकता है यह आप से बातें कर सकता है आपके साथ खेल सकता है या आप की तनहाइयों को दूर कर आपको खुश रख सकता है तोते के साथ खेलने से तनाव मुक्त रहते हैं और ऐसे में आपको कोई बीमारी नहीं लगती। दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट में बता सकते है।